जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने 12 मार्च यानी मंगलवार देर रात राजस्थान में लोकसभा के 10 उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने अपने लिस्ट में 7 जनरल, दो SC और ST को चुनावी मैदान में उतारा है। तो आईए एक नजर डालते हैं जारी हुई लिस्ट पर।
43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
मंगलवार यानी 12 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राजस्थान के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों की पहली बार घोषणा हुई है। ऐसे में राजस्थान में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है।
इन लोगों को यहां से मिला टिकट
बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल को मिला मौका, चूरू लोकसभा सीट से राहुल कसवां, अलवर सीट पर ललित यादव हुए उम्मीदवार घोषित, झुंझुनू सीट से विजेंद्र ओला को मिला टिकट, भरतपुर सीट पर संजना यादव, टोंक लोक सभा सीट पर हरीश मीणा को, जोधपुर से करण सिंह उचियारडा, उदयपुर से तारा चंद मीणा, चित्तौड़गढ़ से लाल चंद मीणा और जालोर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
एलान हुए सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी बदले
आपको बता दे कि कांग्रेस की जारी हुई लिस्ट में सबसे अहम बात है कि उसने अपने सभी मौजूदा लोकसभा सांसदों के नाम बदल दिए हैं। वही तीन सीटों पर मौजूदा विधायकों को पार्टी ने लोकसभा टिकट दिया है। टिकट मिलने वाले विधायक में झुंझुनू लोकसभा सीट से विधायक विजेंद्र सिंह ओला, अलवर से ललित यादव, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा को पार्टी ने चुनावी मैदान में फिर से इनलोगो पर भरोसा जताया है।
नए चेहरे पर लगाएं दांव
हालांकि इसके साथ ही पार्टी ने तीन नए शहरों पर भी भरोसा जताया है। नए चेहरे के रूप में IAS ताराचंद मीणा, करण सिंह उचियाड़ा और संजना जाटव को इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है।