जयपुर। राजस्थान के दौसा से एक रेड की ख़बर सामने आई है। ऐसे में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में ACB ने जिले के महुआ हॉस्पिटल में तैनात डॉ. दिनेश मीणा पर कार्रवाई की है। ACB कार्रवाई के दौरान मीणा के कई ठिकानों पर धावा बोला है।
डॉ. दिनेश मीणा के अलग-अलग ठिकानों पर हुआ कार्रवाई
पुरे प्रदेश भर में ACB की लगातार छापेमारी चल रही है। ऐसे में आज बुधवार को दौसा स्थित महुआ जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. दिनेश मीणा के सरकारी आवास सहित जयपुर और भरतपुर में चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है। बता दें कि डॉ. मीणा काफी लंबे वक्त से महुआ हॉस्पिटल में ही तैनात हैं। बताया जा रहा है कि किसी कारण वस डॉ. मीणा को महुआ अस्पताल से APO भी किया गया था लेकिन उन्होंने स्टे ले लिया था। ऐसे में कुछ दिनों के बाद इस प्रक्रिया को आगे करते हुए APO के माध्यम से कुछ डॉक्टर्स को पोस्टिंग दी गई। इस प्रक्रिया में डॉ. मीणा का भी नाम था लेकिन उन्होंने इसे ज्वाइन नहीं करते हुए फिर से वापस महुआ हॉस्पिटल को ज्वाइन कर लिया।
मीणा एक दिन पहले ही बने मेडिकल ऑफिसर
ACB की कार्रवाई डॉ. दिनेश मीणा के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी है। इस दौरान ACB इनके कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू भी कर दिया है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश मीणा स्टे लाने के बाद एक दिन पहले ही महुआ के हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हुए है।
FIR दर्ज होने के बाद शुरू हैं कार्रवाई
मामले पर ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित शर्मा ने बताया कि डॉ. दिनेश मीणा के खिलाफ एक दिन पहले ही आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में FIR दर्ज किया गया है। इसको देखते हुए आज बुधवार को डॉ. मीणा के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।