Wednesday, November 27, 2024

Loksabha Chunav 2024 : ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू बने नए चुनाव आयुक्त, जल्द हो सकती है तारीखों की घोषणा

जयपुर। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार यानी आज 15 मार्च को पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया है। गुरुवार 14 मार्च को पूर्व सिविल सेवक को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। आयोग में दोनों ही पद खाली थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अरुण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को रिटायर होने के कारण आयोग में दो पद खाली चल रहे थे।

जानें कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू

बता दें कि सुखविंदर संधू, पंजाब के रहने वाले हैं और उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन भी रह चुके हैं। वहीं, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। धारा 370 पर निर्णय के दौरान गृह मंत्रालय में ये तैनात थे। सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

आगरा मूल के हैं ज्ञानेश कुमार

केरल कैडर के पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार आगरा मूल के हैं। ज्ञानेश कुमार आगरा विजयनगर के निवासी हैं। गैलाना रोड पर श्रीराम सेंटेनियल स्कूल उनके पिता डा. सुबोध गुप्ता द्वारा संचालन किया जाता हैं। छोटे भाई मनीष कुमार आगरा में उपायुक्त कस्टम एंड एक्साइज रह चुके हैं। इनकी बेटी मेधा रूपम IAS टापर रही हैं। छोटी बेटी भी IAS है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान ज्ञानेश गृह मंत्रालय में सचिव थे। फिलहाल वो श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में सरकार के प्रतिनिधि हैं।

आज हो सकता हैं तारीखों का एलान

लोकसभा चुनाव के एलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू है। ऐसे में अब इसका कभी भी घोषणा की जा सकती है। फिलहाल जो जानकारी मिल रही है, उसको देखते हुए 16 या 17 मार्च को लोकसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

Ad Image
Latest news
Related news