Monday, September 16, 2024

Dausa-Gangapur City Rail Line : 27 साल का इंतजार आज होगा समाप्त, आचार संहिता लगने से पहले CM भजनलाल देंगे बड़ी सौगात

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान आज यानी 16 मार्च को होने वाला है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेशवासियों का 27 साल का इंतजार खत्म करने जा रहे हैं। बता दें कि 27 साल बाद दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन का उद्घाटन आज होने जा रहा है। साल 1996-97 में दौसा-गंगापुर रेल परियोजना की स्वीकृति पारित कर दी गई थी, जिसका काम आखिर अब पूरा हुआ है। दशकों से इस इलाके के लोग ट्रेन संचालन का सपना देख रहे थे।

आज होगा दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन का उद्घाटन

आखिर 27 वर्ष एक लंबे समय के बाद दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन का उद्घाटन आज होने जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही आचार संहिता लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले आज रेलवे इस नई लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू करने वाला है। सुबह 10 बजे दौसा स्टेशन पर दौसा सांसद जसकौर मीना व टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया की मौजूदगी में 95 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का श्री गणेश होगा। खास बात यह है कि साल 1996-97 में दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के लिए स्वीकृति मिल गई थी, जिसका काम अब जाकर इतने लंबे समय के बाद पूरा हुआ है।

जानें कितने बजे किस स्टेशन पर पहुंचेगी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क ऑफिसर कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन पर अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) संचालन में रहेगा। इसके साथ ट्रेन नंबर 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा का संचालन शनिवार यानी आज से इस नई लाइन पर होने जा रहा है।
अजमेर से सुबह 7 बजे ट्रेन रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.45 बजे पहुंची है। 9.50 बजे जयपुर से चलकर 11.05 बजे दौसा होते हुए दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09606 गंगापुर सिटी-अजमेर (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा गंगापुर सिटी से 3 बजे रवाना होकर 5.35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर 7 बजे व रात 11.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

बता दें कि दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन पर डेमू रेलसेवा कुल 13 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें अरण्या खुर्द, डिडवाना, लालसोट, बिंदोरी, दौसा, बनियाना, नांगल राजावतान, सलेमपुर, मंडावरी, गंगापुर सिटी, पिपलाई, बामनवास, खूंटला, उदयकलां शामिल है। वहीं इस रेलवे ट्रेक पर राज्य की सबसे लंबी रेल सुरंग भी डिडवाना में है।

आज खत्म होने वाला हैं इंतजार

लालसोट रेलवे स्टेशन सभी तरह से रेल आगमन और प्रस्थान को पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि आज से पहले यहां सन्नाटा था, लेकिन आज यानी 16 मार्च 2024 से अजमेर गंगापुरसिटी डेमू रेल सेवा शुरू होने से यहां लोगों को खुशियों की सीटी सुनाई देगी और लोगों की चहलकदमी भी देखी जाएगी।

Ad Image
Latest news
Related news