Thursday, November 21, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर ये क्या बोल गए अशोक गहलोत?

जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज इलेक्शन कमीशन ने 16 मार्च को कर दिया है। ऐसे में देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग होगी। ऐसे में चुनाव की तारीखों पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आपके वोट का उपयोग जरूर करें.’

पूर्व CM व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने भी कहा…

वहीं, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का ऐलान किया है। पहले चरण का चुनाव – 19 अप्रैल व दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल में करवाए जाएंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना आपका अधिकार है और कर्तव्य भी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए वोट ज़रूर करें. याद रहे, देश की निरंतर प्रगति, उन्नति और विकास के लिए आपका यह योगदान अहम है.

शेष सीटों पर पार्टी जल्द करेगी नामों की घोषणा

गौरतल है कि राजस्थान में अभी भाजपा और कांग्रेस ने सभी 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. आशंका है कि जल्द ही दोनों पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। इसके साथ प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी। शेष सीटों को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टी मंथन कर रही है।

राजस्थान में दो चरणों में चुनाव

राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि राजस्थान की कौन सी लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान। शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख को की घोषणा करते हुए देश भर में 7 चरणों में चुनाव होने का ऐलान किया है। ऐसे में राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा। प्रदेश भर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। चुनावी परिणाम को 4 जून को ऐलान किया जाएगा। चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

Ad Image
Latest news
Related news