जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव का आगाज इलेक्शन कमीशन ने 16 मार्च को कर दिया है। ऐसे में देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने राजस्थान की एक बड़ी चर्चित विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान किया है। प्रदेश में बागीदौरा विधानसभा पर उपचुनाव 26 अप्रैल को कराए जाएंगे। लोकसभा के दूसरे चरण के साथ-साथ बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी संपन्न होंगे। इस विधानसभा सीट के लिए जनता और नेताओं में बेहद उत्सुकता है।
बागीदौरा विधानसभा की सीट खाली
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्रजीत मालवीय (63 वर्ष) ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। इन्होने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थामा है। ऐसे में उस वक्त से बागीदौरा विधानसभा सीट खाली है। बता दें कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस पार्टी के अनुभवी नेता के साथ-साथ वे एक प्रभावशाली आदिवासी चेहरे के तौर पर कांग्रेस पार्टी में थे। महेंद्रजीत सिंह मालवीय चार बार विधायक, पूर्व मंत्री और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रह चुके है। साल 1998 में वे बांसवाड़ा से सांसद भी बने और उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस शासनकाल में दो बार मंत्री पद पर भी रहे।
पार्टी से चल रहे थे खफा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं बनाया इसलिए वह पार्टी से नाराज चल रहे थे। वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बागीदौरा विधानसभा सीट खाली हो गई। महेंद्रजीत सिंह मालवीय को बीजेपी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।
लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी
लोकसभा चुनाव 2024 का शनिवार दोपहर 3 बजे खुलासा हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की डेट का एलान किया। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट के लिए 2 चरणों में वोटिंग होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर वोट पड़ेंगे तो दूसरे चरण कें लिए 26 अप्रैल को 13 जिलों में वोटिंग होगी। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट की मतगणना व रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा।
राजस्थान में दो चरणों में चुनाव
राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख को की घोषणा करते हुए देश भर में 7 चरणों में चुनाव होने का ऐलान किया है। ऐसे में राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा। प्रदेश भर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। चुनावी परिणाम को 4 जून को ऐलान किया जाएगा। चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है।