जयपुर। देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 16 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। तो आईए जानते हैं कि राजस्थान की कौन सी लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान।
राजस्थान में दो चरणों में चुनाव
शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख को की घोषणा करते हुए देश भर में सात चरणों में चुनाव होने का ऐलान किया है। ऐसे में राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा। प्रदेश भर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। चुनावी परिणाम को 4 जून को ऐलान किया जाएगा। चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
इस सीट पर होगा उपचुनाव
इलेक्शन कमीशन के अनुसार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे । पहले चरण की चुनाव 12 सीटों पर 19 अप्रैल को कराई जाएगी। वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके साथ राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा, बागीदौरा विधानसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को सभी चुनाव की परिणामों की घोषणा की जाएगी।
पहले चरण की चुनाव 12 सीटों पर 19 अप्रैल को होगी
प्रदेश भर में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में बता दे की 19 अप्रैल को बीकानेर, चुरु, झुंझुनूं , सीकर , जयपुर ग्रामीण , अलवर , जयपुर , दौसा , भरतपुर करौली धौलपुर , नागौर में मतदान होगा।
दूसरा चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 13 सीटों पर कराई जाएगी
राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग 13 सीटों पर कराई जाएगी। ऐसे में 26 अप्रैल को टोंक, सवाई माधोपुर, पाली, अजमेर, जोधपुर , जालौर , उदयपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ , बांसवाड़ा, भीलवाड़ा , कोटा झालरापाटन , बारां , राजसमंद लोक सभा सीट पर मतदान होगा।
वर्तमान में कौन सी सीट पर कौन है सांसद?
राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों पर वर्तमान में कुछ ऐसा हालत है बीकानेर से अर्जुन राम में मेघवाल, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा, अजमेर से भागीरथ चौधरी, जालौर से देवजी मानसिंह राम पटेल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, झालरापाटन बारां से दुष्यंत सिंह, दौसा से जसकौर मीणा , बांसवाड़ा से कनकमल कटारा, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, झुंझुनू से नरेंद्र खींचल, करौली धौलपुर से मनोज राजोरिया, गंगानगर से निहालचंद चौहान, पाली से पी चौधरी, चूरू से राहुल कस्बा, भरतपुर से रंजीत कोहली, जयपुर से रामचरण बोहरा, कोटा से ओम बिरला, भरतपुर से रंजीत कोहली, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया, सीकर लोकसभा सीट से सुमेधानंद सरस्वती सांसद है।
अभी हैं चार लोकसभा सीट खाली
बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राजस्थान में पूरी 25 सीटें अपने नाम की थी। इन सीटों में नागौर ऐसी सीट है जिस पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने जीत अपने नाम की थी। हालांकि भाजपा को समर्थन दे दिया था। वहीं मौजूदा कल में राजस्थान के चार लोकसभा सीट खाली है। हनुमान बेनीवाल, दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ के विधानसभा जीतने के वजह से जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, नागौर एवं अलवर लोकसभा सीट मौजूदा वक्त में खाली है।