Monday, September 16, 2024

IPL 2024 : आज जयपुर में Rajasthan Royals-Lucknow Super Giants का मुकाबला, यातायात व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव

जयपुर। आईपीएल 2024 का पर्व जारी है। ऐसे में आज होलिका दहन 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे मैच शुरू होगा। आज की इस मैच में राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला होगा। इसको देखते हुए जयपुर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। तो ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार जरूर जानें नई ट्रैफिक व्यवस्था।

दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी मैच

रविवार को जयपुर में IPL 2024 के तहत सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाला है। इस दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था हुई है। इस दौरान मुख्य सड़क से सामान्य यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है।

जानें क्या हैं ट्रैफिक की नई व्यवस्था

  • यूनिवर्सिटी गेट से यूनिवर्सिटी मोड़, टोंक रोड की तरफ आने वाला यातायात जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालन होगा।
  • टोंक रोड पर सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्कल की ओर और RBI कट से गणेश मंदिर की ओर डायवर्ट किया गया है।
  • गाड़ियों का अधिक दबाव होने पर JDA चौराहा से रामबाग चौराहा की ओर आने वाले सामान्य यातायात को JDA चौराहा से गांधी सर्कल, त्रिमूर्ति सर्कल की ओर डायवर्ट किया गया है।
  • स्टेच्यू सर्कल की ओर से पोलो सर्कल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के मध्य आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया गया है।
  • क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहे, पृथ्वीराज टी. पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस चौराहा से रहेगा।
  • गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, रामबाग सर्कल से 22 गोदाम सर्कल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्कल से विधानसभा तिराहा, जनपथ, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मण्डी कट, पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
  • क्रिकेट मैच समाप्त होने तक जयपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • VIP के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर साउथ ब्लॉक में ही होगी।
  • दक्षिणी गेट से एंट्री करने वाले पासधारी गाड़ियों की पार्किंग फुटबॉल ग्राउण्ड में होगी।
  • पूर्वी द्वार से एंट्री करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध कॉलेज ग्राउण्ड के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर होगी।
  • उत्तरी द्वार से एंट्री करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग SMS इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्कल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर होगी। पश्चिमी द्वार से एंट्री करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होगी।
Ad Image
Latest news
Related news