जयपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। ऐसे में रविवार देर रात बीजेपी ने देश भर में अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान में पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई थी। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
दूसरी लिस्ट में सात सीटों की घोषणा
बीजेपी ने रविवार रात राजस्थान की 7 लोकसभा सीटों के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से प्रियंका बालन, अजमेर से भागीरथ चौधरी , झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर शहर से मंजू शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने भी किया दो सीटों पर ऐलान
बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस ने भी रविवार दोपहर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। कांग्रेस ने जयपुर शहर से प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं दौसा सीट से वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है।
प्रदेश के 22 लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम
1- बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल
2- चुरू – देवेंद्र झाझड़िया
3- सीकर – सुमेधानंद सरस्वती
4- अलवर – भूपेंद्र यादव
5- भरतपुर – रामस्वरूप कोली
6- नागौर – ज्योति मिर्धा
7- पाली – पीपी चौधरी
8- जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत
9- बाड़मेर – कैलाश चौधरी
10- जालोर – लुंबाराम चौधरी
11- उदयपुर – मन्नालाल रावत
12- चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी
13- झालावाड़ बारां -दुष्यंत सिंह
14- कोटा – ओम बिरला
15- बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय
16-गंगानगर से प्रियंका बालन
17-झुझुंनू से शुभकरण चौधरी
18-जयपुर ग्रमीण से राव राजेंद्र सिंह
19-जयपुर शहर से मंजू शर्मा
20-टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया
21-अजमेर से भागीरथ चौधरी
22-राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह