जयपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। मंगलवार को राजस्थान में BSP ने नई लिस्ट में सात प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। तो चलिए देखते है पार्टी ने किन्हें दिया है मौका।
नागौर सीट पर रोमांचक मुकाबला
मंगलवार को बसपा ने अपनी एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने हॉट सीट नागौर से ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा है। वहीं RLP से हनुमान बेनीवाल के सामने BSP ने गजेंद्र सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला रोमांचक होने वाला है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती अब तक कुल 12 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में 11 उम्मीदवारों को पहले चरण के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है। बताया जा रहा है कि BSP राजस्थान में अभी और प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
सात सीटों पर हुई नामों की घोषणा
BSP सुप्रीमों मायावती ने राजस्थान में 7 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। इस लिस्ट के अनुसार पार्टी ने नागौर सीट से गजेंद्र सिंह राठौड़, धौलपुर-करौली से विक्रम सिंह, जयपुर शहर से राजेश तंवर, सीकर से अमाचंद चौधरी, चूरू से दईराम को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा बीकानेर से खेताराम, दौसा से मोनू धानका को उम्मीदवार बनाया है।
अब तक 12 सीटों पर किया जा चुका है ऐलान
राजस्थान में BSP अब तक कुल 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। जिनमें पार्टी ने सोनू धानका को दौसा, राजेश तंवर को जयपुर, इंजी अंजला को भरतपुर, डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़ को नागौर, विक्रम सिंह को धौलपुर करौली, अमरचंद चौधरी को सीकर, दईराम को चूरू, खेताराम को बीकानेर, भीम सिंह कुंतल को कोटा, लाल सिंह राठौड़ को जालोर, फजल हुसैन को अलवर, देव करण नायक को गंगानगर से चुनावी मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि पहले चरण के मतदान के लिए जयपुर ग्रामीण सीट को छोड़कर शेष 11 लोकसभा सीटों पर BSP ने उम्मीदवरों के नामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अनुमान है कि BSP जल्द ही शेष सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करेगी।