Monday, September 16, 2024

Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण के लिए Nomination का आज आखिरी दिन, अब तक इन नेताओं ने भरा पर्चा

जयपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। ऐसे में राजस्थान के पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का आज यानी 27 मार्च आखिरी तिथि है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी 26 मार्च को सबसे अधिक 31 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बीजेपी के तीन उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन में शामिल CPM के 1 और BSP के 5 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों समेत अब तक 11 लोकसभा सीटों के लिए 40 उम्मीदवारों की तरफ से 50 नामांकन दाखिल कराए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा…

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल करने के संबंध में कहा कि मंगलवार को राजधानी जयपुर से 8, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण व दौसा से 3-3, सीकर से 5, अलवर से 4, चूरू से एक प्रत्याशी, भरतपुर व नागौर से 2-2 ने अपना नामांकन दाखिल कराया। उन्होंने आगे कहा कि अब तक जयपुर लोकसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 10 उम्मीदवारों ने 11 नामांकन जमा करवाए हैं, वहीं करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक किसी भी उम्मीदावर का नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

30 मार्च तक उम्मीदवार नाम ले सकते हैं वापस

मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने आगे बताया कि राजस्थान में 20 मार्च को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पहले चरण के चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक 27 मार्च नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते है।

पहले चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और 4 जून को मतगणना होगी। पहले चरण में श्रीगंगानगर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा , बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

अब तक इनलोगों ने दाखिल किए नामांकन

बीकानेर : सत्यनारायण देवड़ा (निर्दलीय)

झुंझुनूं : दुर्गा प्रसाद मीणा (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)

दौसा : मोहनलाल (निर्दलीय), सोनू कुमार धानका (बहुजन समाज पार्टी), कैलाश चंद मीणा (निर्दलीय), डॉ. राम रूप मीणा (निर्दलीय)

चूरू : देवेंद्र झाझड़िया (भारतीय जनता पार्टी)

अलवर : प्रदीप कुमार (सर्व समाज पार्टी), फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी), अमित गुप्ता (निर्दलीय), महेंद्र कुमार (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय)

जयपुर ग्रामीण : जितेंद्र कुमार योगी (राष्ट्रीय सवर्ण दल), दशरथ कुमार (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), नेहा सिंह गुर्जर (निर्दलीय), प्रकाश कुमार शर्मा (निर्दलीय), आदित्य प्रकाश शर्मा (राइट टू रिकॉल पार्टी)

जयपुर : डॉ. असीम वर्मा (निर्दलीय), कुलदीप सिंह (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया), राजीव रोलीवाल (निर्दलीय), योगेश शर्मा (निर्दलीय), रामगोपाल शर्मा (राजस्थान राज पार्टी), अभय दास जांगिड़ (भारतीय आमजन पार्टी, विवेकानंद), हरिनारायण मीणा (निर्दलीय), रामावतार सांवरिया (निर्दलीय), शशांक (राइट टू रिकॉल पार्टी)

सीकर : अशोक (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), सुमेधानंद सरस्वती (भारतीय जनता पार्टी), अमरचंद, (बहुजन समाज पार्टी), देवेंद्र वर्मा (उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया), बीरबल सिंह (निर्दलीय), अमराराम (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)

गंगानगर : राजेंद्र कुमार (भारतीय जन सम्मान पार्टी), देवकरण नायक (बहुजन समाज पार्टी), कानाराम (निर्दलीय), कुलवंत कौर (इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी)

भरतपुर : पुरुषोत्तम लाल (निर्दलीय), अंजिला (बहुजन समाज पार्टी)

नागौर : डॉ. अशोक चौधरी (अभिनव राजस्थान पार्टी), ज्योति मिर्धा (भारतीय जनता पार्टी)

Ad Image
Latest news
Related news