Sunday, November 3, 2024

LokSabha Election 2024 : अमित शाह के रोड शो को लेकर बोले डोटासरा, कहा – बीजेपी को इंडिया…

जयपुर। देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव का माहौल है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है। बता दें कि कल राजस्थान के जयपुर और सीकर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी प्रचारक के तौर पर पहुंचे थे। जहां अमित शाह सीकर जिले में रोड शो किए। इसको लेकर अब प्रदेश में बयानबाजी भी शुरू है। अमित शाह के रोड शो को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर में अमित शाह का दौरा पूरी तरह फ्लॉप शो बना है।

बीजेपी को इंडिया एलाइंस से डर

केंद्रीय गृहमंत्री के सीकर रोड शो को लेकर प्रदेश में अब विपक्षी दल हमला बोला है। डोटासरा ने रोड शो को लेकर सियासी हमला किया है। डोटासरा ने रोड शो को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीकर में बीजेपी को इंडिया एलाइंस से डर लगता है। इसलिए रोड शो के लिए अमित शाह को बुला लिया।

अग्निवीर योजना को लेकर कोई बात नहीं की – डोटासरा

डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अपने रोड शो में न तो जनता का दर्द जाना न तो कार्यकर्ताओं से कोई संवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह के रोड शो खत्म होने के बाद जनता में मायूसी दिखी। इस कड़ी में उन्होंने किसान का जिक्र करते हुए कहा कि सीकर के किसानों को इंतजार था कि केंद्रीय गृहमंत्री MSP पर बात करेंगे या शहीदों की धरती से अग्निवीर योजना को लेकर बात करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

नंबर लेने की होड़ में दिखें CM शर्मा

अमित शाह के दौरे को लेकर डोटासरा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सीकर में केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा दस दिन में दूसरी बार सीकर का दौरा किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाह के सामने CM सिर्फ जयकारे लगवाते हुए दिखे, इसके साथ ही CM शर्मा नंबर लेने की होड़ में भी दिखें ।

Ad Image
Latest news
Related news