जयपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा तेज होते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। आज प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इस समारोह में कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
बीजेपी मुख्यालय में आज थामेंगे बीजेपी का दामन
लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में नेताओं का दल-बदल प्रक्रिया तेज है. खास कर कांग्रेस को बड़ा झटका लग रहा है। इस बीच आज बुधवार को जयपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। बता दें कि आज जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में कांग्रेस नेताओं में पूर्व सांसद और पूर्व MLA भी शामिल हैं।
कांग्रेस से ये नेता ने दिया इस्तीफा
बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेताओं में पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया शामिल हैं। हालांकि शंकर सिंह पन्नू श्रीगंगानगर से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं, जबकि जेपी चंदेलिया पिलानी विधानसभा सीट से कांग्रेस MLA रह चुके हैं। ऐसे में ये दोनों नेता आज बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं।
जानें कौन हैं कांग्रेस नेता शंकर पन्नू
कांग्रेस नेता शंकर पन्नू सरकारी सेवा छोड़कर राजनीति में एंट्री की थी। साल 1998 में श्रीगंगानगर से चुनाव लड़कर कांग्रेस नेता पन्नू ने जीत अपने नाम की थी। लेकिन साल 2014 के संसदीय चुनाव में उन्हें बीकानेर सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा था। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस नेता शंकर पन्नू को 3 लाख 80 हज़ार से भी अधिक वोटों से मात दी थी।
कौन हैं जेपी चंदेलिया?
जेपी चंदेलिया पिलानी निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के मेंबर रह चुके हैं। बता दें कि उन्हें कांग्रेस के सक्रीय और कर्मठ नेता माना जाता है। इसके साथ चंदेलिया सेवानिवृत्त IAS अधिकारी और राजस्थान के गृह सचिव के पद पर रह चुके हैं। चंदेलिया राजस्थान हाई कोर्ट में वकील भी रह चुके है।