Friday, November 22, 2024

Loksabha Election 2024 : राजस्थान के रण में PM मोदी का दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जयपुर। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मरुधरा में सियासी पारा तेज हो रहा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं। प्रदेश में दिग्गज नेताओं के दौरे के बीच आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले शेखावाटी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। यहां बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में PM मोदी जनता से वोट देने के लिए अपील करेंगे। इसके बाद PM मोदी कल यानी 6 अप्रैल को पुष्कर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये होगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :

प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार को दिल्ली के सफदरगंज हवाई अड्डे से सुबह 10.35 बजे चूरू के लिए रवाना होंगे. वे 11.50 बजे चूरू हेलीपैड पर पहुंचेंगे.

आज सुबह 11.57 बजे पुलिस लाइन चूरू की सभा स्थल पर पीएम मोदी के पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है.

आज दोपहर 12 से 12.45 बजे तक PM मोदी आमजनता को संबोधित करेंगे।

PM मोदी सभा स्थल से दोपहर 12:50 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. करीब 1 बजे वे चूरू हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

चूरू सीट पर सियासी सरगर्मी तेज

चूरू से बीजेपी ने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझडिया को मैदान में उतारा है। जिस वजह से नाराज कस्वां ने कांग्रेस ज्वाइन कर बीजेपी को चुनौती दी है। बता दें कि चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राहुल कस्वां को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पिछले चुनाव में चूरू से PM मोदी ने दिया नारा – देश नहीं झुकने दूंगा

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद PM मोदी ने चूरू में ही अपना पहला भाषण दिया था। उस दौरान पीएम ने चूरू से ही कहा था कि सौगंध मुझे है इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

प्रधानमंत्री कल पुष्कर में भी करेंगे जनता को संबोधित

कल यानी शनिवार को भी प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में आमजनता को सम्बोधित करेंगे। वे यहां अजमेर और नागौर लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को सम्बोधित करेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news