जयपुर। भाजपा आज अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता आज घर-घर पहुंचकर पार्टी का झंडा लहराएंगे. पार्टी अपने 45वें स्थापना दिवस से एक दिन पहले प्रदेश कार्यालय के बाहर रंग-बिरंगी रोशनी की. वहीं कार्यालय के बाहर विभन्न प्रकार की सजावट भी की गई थी। आज पार्टी की स्थापना दिवस पर प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वे सभी प्रकार की गतिविधियों की प्रदर्शनी का आनंद लेंगे।
पार्टी की तरफ से लगेगा ये नारा
आज बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है। ऐसे में इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का लुफ्त उठाने प्रदेश के मुख्यमंत्री शर्मा समेत अन्य नेता पहुंचेंगे। जहां ये नेता ‘‘फिर एक बार, मोदी सरकार’’ के नारे लगाएंगे। इसके साथ देश भर के 10 लाख से अधिक वोटिंग बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन पार्टी करने जा रही है. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
1980 में हुई थी पार्टी की स्थापना
लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तरफ से बताया जा रहा है कि आज का दिन बहुत अहम है. ऐसे में बीजेपी आज शनिवार को अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. बता दें कि आज ही के दिन 1980 में बीजेपी की स्थापना हुई थी. इस मौके पर एक तरफ जहां पार्टी के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में जीत हासिल करने के लिए जोश भरेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता देशभर में 10 लाख से अधिक वोटिंग बूथों पर जाकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएंगे. इस अवसर पर राजस्थान में कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
थोड़ी देर में करेंगे पुस्कर की जनता को संबोधित
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज पुष्कर दौरे पर हैं। पुष्कर में मेला ग्राउंड पर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 2 बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं। वे ढाई बजे पुष्कर में बीजेपी के अजमेर और नागौर उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इस साल 2024 में पीएम मोदी आज छठी बार राजस्थान के दौरे पर हैं।