Friday, November 22, 2024

Weather Update : , राजस्थान के मौसम में होगा बदलाव, जानें IMD का ताजा अपडेट

जयपुर। राजस्थान के मौसम (Weather) में लगातार बदलाव हो रहा है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। जिस कारण तापमान फिर से अधिक दर्ज हो रहा है। रविवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार को सबसे अधिक दिन का पारा फलौदी में 40 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा बाड़मेर में दिन का पारा 39.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं, जालौर में 39 डिग्री और जयपुर में 36.8 डिग्री दिन का तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं, प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

आज सोमवार को मौसम साफ़ रहने के आसार

वहीं झालावाड़ जिले में लगातार चौथे दिन भी मौसम बदला रहा। इस जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद खानपुर, सारोला समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। कुछ जगहों पर करीब 30 मिनट बारिश हुई। ऐसे में आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।वहीं आगामी दिनों में बारिश होने के आसार हैं।

आगामी दिनों में होगी बारिश

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, राजस्थान में 10-11 अप्रेल से पूर्वी हवा का दौर जारी रहेगा। ऐसे में इस कारण दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघगर्जन, बारिश होने के आसार हैं। 13 से 15 अप्रेल के दौरान फिर से एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की आशंका है। इस वजह से राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में ऐसा रहा तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस)

गंगानगर 36.4 19.1

कोटा 36.6 24.1

जैसलमेर 36.1 22.2

चित्तौड़गढ़ 36.1 20.9

चूरू 35.6 19.5

पिलानी 35.9 17.6

जयपुर 35.1 24.1

जोधपुर 35.4 21

Ad Image
Latest news
Related news