जयपुर: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज होती जा रही है। हर रोज दल-बदल का सिलसिला जारी है। इस बीच राजस्थान के राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल का मंजर देखने को मिल रहा है। बता दें कि राजस्थान की राजनीति में अब एक नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड से जुड़ें दिग्गज की एंट्री होने जा रही है। प्रदेश के एक चर्चित पुलिस ऑफिसर आज राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। ख़बर है कि वे बीजेपी ज्वाइन कर अपने राजनीति करियर की शुरुआत करेंगे।
रह चुके हैं जयपुर के पहले पुलिस कमिश्नर
बता दें कि भगवान लाल सोनी राजधानी जयपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। आज उनकी राजनीति में एंट्री होने वाली है। सोनी आज मंगलवार को जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति के नारायण पंचारिया और जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की उपस्थिति में सोनी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराइ जाएगी।
कुछ दिनों से मिलने लगे थे संकेत
हालांकि पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी के बीजेपी ज्वाइन करने के संकेत कुछ दिनों से मिलने लगे थे। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच उनके कांग्रेस सरकार पर विरोधी बयानों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। इस वजह से प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाएं अधिक होने लगी थी। आखिरकार आज वे बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।
सेवाकाल के दौरान मिले कई सम्मान
पुलिस सेवा काल में बीएल सोनी ने कई दिग्गज पदों पर काम किए हैं। राजधानी जयपुर में व्यवस्था लागू होने के बाद पहले कमिश्नर के रूप में बीएल सोनी थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां बखूवी निभाया हैं। सेवाकाल के दौरान उनके कामों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है।
कई बार कसे कांग्रेस पर तंज
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद बीएल सोनी पिछले कुछ दिनों से विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे। ऐसे में चर्चा थी कि जल्द ही ये बीजेपी ज्वाइन करेंगे।