जयपुर। लोकसभा चुनाव करीब है सभी पार्टिंया पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 2 चरणों में होगा। बीजेपी मिशन 25 को लेकर मैदान में उतर चुकी है। वहीं कांग्रेस बीजेपी की हैट्रिक को रोकने के लिए मैदान में उतर चुकी है। कई सीटों पर त्रिकोणी मुकाबले के चलते कई दिग्गज नेताओ का पेच फंसता नजर आ रहा है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. इस लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे भी तेज हो गए हैं.
12 अप्रैल को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर पीएम मोदी की रैली
पहले चरण के चुनाव की तारीख से पहले BJP की तरफ से दिल्ली के नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर आए. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन में 3 जनसभाएं व रोड शो करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को करौली धौलपुर और 12 अप्रैल को प्रदेश की सबसे ज्यादा हॉट सीट बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट को साधने के लिए सभा करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी तैयारी में जुटी हुई है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तूफानी दौरा गेम चेंजर साबित हो सकता है.
अनूपगढ़ और फलोदी में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान में पहली चुनावी सभा 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलोदी में होंगी जिसमे राहुल गांधी फलोदी के मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे के बाद राहुल गांधी फलोदी पहुंचेंगे। इन दो चुनावी सभाओं के जरिए राहुल गांधी बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा सीट के नेता और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। आगामी दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार की चुनावी सभाएं भी हो सकती है।
जोधपुर में सभा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ का 15 या 16 अप्रैल को रोड शो और 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सभा प्रस्तावित है। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करेंगे जोधपुर में रोड शो भी किया जाएगा.
दो चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर 2 फेस में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले फेस में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी राजस्थान में 25 सीटों पर बीजेपी जीत का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में जीत का खाता खोलने की उम्मीद के साथ मैदान में उतर चुकी है. बीजेपी 2014 और 2019 की तरह एक बार फिर 25 की 25 सीटें जीतने का दावा कर रही है।