जयपुर: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम (Weather) बदल चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन तीन घंटों के भीतर प्रदेश के बारां, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक यहां 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा हवा चलेगी।
इन जिलों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13-14 अप्रेेल को भी यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दो दिन के भीतर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर , कोटा, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ बारिश भी होने के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा होगी। कुछ जिलों में आज ओलावृष्टि के भी आसार हैं। बादल व बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 अप्रेल तक प्रदेश के लगभग जिलों में आंधी-बारिश को लेकर संभावना जताई है। वहीं 12 अप्रेल को पाली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और सिरोही के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसा रहेगा मौसम
12 अप्रेल – उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में हल्की बारिश के आसार
13 अप्रेल – बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर में हल्की बारिश की आशंका
14 अप्रेल – भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में हल्की बारिश के आसार
15 अप्रेल – बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर में हल्की बारिश के आसार