जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। तो आईए जानते हैं कि राजस्थान की कौन सी लोकसभा सीट पर कब है वोटिंग और सभी 25 लोकसभा सीटों पर कौन हैं मौजूदा सांसद।
राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव
शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख को की घोषणा करते हुए देश भर में सात चरणों में चुनाव होने का ऐलान किया। ऐसे में राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रदेश भर में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। पहले चरण की वोटिंग के लिए महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को कराई जाएगी। चुनावी परिणाम को 4 जून को ऐलान किया जाएगा। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में पारा तेज हैं। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
इस सीट पर होगा उपचुनाव
इलेक्शन कमीशन के अनुसार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके साथ राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा, बागीदौरा विधानसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को सभी चुनाव की परिणामों की घोषणा की जाएगी।
12 सीटों पर 19 अप्रैल को होगी वोटिंग
प्रदेश भर में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में बता दे की 19 अप्रैल को बीकानेर, चुरु, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, जयपुर, दौसा , भरतपुर करौली धौलपुर, नागौर में मतदान होगा।
26 अप्रैल को 13 सीटों पर कराया जाएगा मतदान
राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी। ऐसे में 26 अप्रैल को टोंक, सवाई माधोपुर, पाली, अजमेर, जोधपुर , जालौर , उदयपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ , बांसवाड़ा, भीलवाड़ा , कोटा झालरापाटन , बारां , राजसमंद लोक सभा सीट पर मतदान होगा।
वर्तमान में कौन सी सीट पर कौन है सांसद?
राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों पर वर्तमान में कुछ ऐसे हालात हैं। प्रदेश के बीकानेर से अर्जुन राम में मेघवाल, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा, अजमेर से भागीरथ चौधरी, जालौर से देवजी मानसिंह राम पटेल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, झालरापाटन बारां से दुष्यंत सिंह, दौसा से जसकौर मीणा , बांसवाड़ा से कनकमल कटारा, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, झुंझुनू से नरेंद्र खींचल, करौली धौलपुर से मनोज राजोरिया, गंगानगर से निहालचंद चौहान, पाली से पी चौधरी, चूरू से राहुल कस्बा, भरतपुर से रंजीत कोहली, जयपुर से रामचरण बोहरा, कोटा से ओम बिरला, भरतपुर से रंजीत कोहली, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया, सीकर लोकसभा सीट से सुमेधानंद सरस्वती सांसद है।