Sunday, November 3, 2024

Rajasthan Weather : मतदान के दिन फिर ठंडा होगा मरुस्थल, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में लगातार एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, ऐसे में प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे है। बता दें कि अप्रैल के माह में प्रदेश का पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज होता रहा है। लेकिन इस बार प्रदेश में बेमौसम बारिश होने से तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं प्रदेश में दो सप्ताह से बारिश और ओलावृष्टि होती रही। जिस वजह से प्रदेश भर में पिछले दो सप्ताह में गर्मी कमजोर पड़ गए।

ये है तापमान का रिकॉर्ड

बता दें कि प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और बादलों की आवाजाही से तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ है। हालांकि कुछ दिन पहले प्रदेश के बाड़मेर जैसलमेर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ था और कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया गया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर शुरू हुआ जिस वजह से गर्मी के तेवर कम पड़ गए। इन दिनों अगर बात बाड़मेर जैसलमेर के तापमान की करें तो यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है।

इन दिनों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की मतदान के दिन पहले यानी 18 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। यानी राजस्थान में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले मौसम का मिजाज बदलेगा। प्रदेश में वोटिंग वाले दिन 19 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में 19 अप्रैल को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 19 अप्रैल को 12 जिलों चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे का तापमान

जैसलमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 34.4 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 38.2 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 37.8 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 37.6 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 36.6 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 33.9 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 33.8 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 28.0 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 38.8 डिग्री सेल्सियस
करौली में 38.7 डिग्री सेल्सियस

Ad Image
Latest news
Related news