Friday, November 22, 2024

Rajasthan Lok Sabha Election : राजस्थान में 50.27 प्रतिशत के साथ संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, EVM में कैद हुआ प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है। राजस्थान में शाम 6 बजे तक 50.27 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसके साथ ही 102 सीटों पर वोटिंग की समाप्ति हुई है। शाम पांच बजे 50.27 फीसदी वोट पड़े। बता दें कि सुबह 9 बजे 10.67 %, सुबह 11 बजे 22.51%, दोपहर 1 बजे यह आकड़ा 33.73 %, दोपहर तीन बजे 41.51 % वोट पड़े थे।

शाम 6 बजे सबसे कम करौली-धौलपुर में वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग ख़त्म हो गई है। मतदान शाम 6 बजे तक हुआ है। प्रदेश में बारह लोकसभा सीटों पर 2.54 करोड़ मतदाता मतदान किए हैं। ऐसे में 12 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान अभी तक गंगानगर सीट पर 60.29 % मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम करौली-धौलपुर सीट पर 42.53 % वोटिंग हुई है।

इन बारह सीटों पर हुई वोटिंग

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर होने वाले आमचुनाव के लिए राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले फेज में राजस्थान की भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और नागौर की सीट पर मतदान हुआ है।

इन राज्यों में शाम 6 बजे तक पड़े इतने प्रतिशत वोट

महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 68.62 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 53.56 %
नागालैंड: 56.18 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 64.7%
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
सिक्किम: 68.06 %
तमिलनाडु: 62.08 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 % फीसदी मतदान संपन्न हुए। बता दें कि 102 लोकसभा सीटों पर 59.71 फीसदी मतदान हुए हैं।

Ad Image
Latest news
Related news