जयपुर: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। ऐसे में 11.00 बजे तक 22.51 फीसदी मतदान हुए है. बता दें, मतदान शाम 6.00 बजे तक होना है. मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच में कराइ जा रही है। चार जून को चुनावी परिणाम जारी होगा।
अन्य राज्यों के वोटिंग प्रतिशत (11 बजे तक)
बिहार में हो रहे चार लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रतिशत बताएं तो सुबह 11 बजे तक 16.63 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 1 लोकसभा सीट पर 28.12 प्रतिशत मतदान, मध्यप्रधेश की छह लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30. 46 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
देश भर में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
देश भर में आज लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग शुरू है. राजस्थान में 12 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू है, जो शाम छह बजे तक होगा.
राजस्थान में 2.54 करोड़ मतदान
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर होने वाले आमचुनाव के लिए राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदान उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले फेज में राजस्थान की भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और नागौर की सीट पर मतदान जारी है।
किस सीट से कौन है उम्मीदवार?
सीकर- बीजेपी से सुमेधानंदर सरस्वती, कांग्रेस से अमराराम
जयपुर ग्रामीण- बीजेपी से राव राजेंद्र सिंह, कांग्रेस से अनिल चौपड़ा
जयपुर- बीजेपी से मंजू शर्मा, कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास
गंगानगर- बीजेपी से प्रियंका बालान मेघवाल, कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा
बीकानेर- बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल
चूरू- बीजेपी से देवेंद्र झाझरिया, कांग्रेस से राहुल कस्वां
झुंझुनूं- बीजेपी से शुभकरण चौधरी, कांग्रेस से बृजेंद्र ओला
नागौर- बीजेपी से ज्योति मिर्धा, आरएलपी से हनुमान बेनीवाल
अलवर- बीजेपी से भूपेंद्र यादव, कांग्रेस से ललित यादव
भरतपुर- बीजेपी से रामस्वरूप कोली, कांग्रेस से संजना जाटव
करौली धौलपुर- बीजेपी से इंदु देवी जाटव, कांग्रेस से भजनलाल जाटव
दौसा- बीजेपी से कन्हैया लाल मीणा, कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा