जयपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग समाप्त हो गई है। ऐसे में राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। पहले फेज में राजस्थान में 50.27 फीसदी वोटिंग हुई। अब दूसरे फेज में वोटिंग को लेकर पॉलिटिकल पार्टी अलर्ट हो चुकी हैं। इस दौरान बीजेपी दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सक्रिय है। इसको लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के भीलवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने 26 अप्रैल को होने वाली वोटिंग को लेकर बीजेपी के पक्ष में अधिक वोट करने की अपील जनता से की।
बीजेपी के पक्ष में करें वोट- शाह
आज शनिवार को प्रदेश के भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की और जनता से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए आशीर्वाद मांगा।भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा है। जिसके समर्थन में आज गृहमंत्री चुनावी हुंकार भरने भीलवाड़ा पहुंचे थे। तो चलिए ऐसे में जानते हैं गृहमंत्री के भाषण की कुछ बड़ी बातें।
ये हैं भाषण की कुछ बड़ी बातें
गहलोत जी का बेटा बड़े अंतर से हार रहा है।
लोकसभा चुनाव 2 हिस्सों में बटा हुआ है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हर तीन माह में विदेश में छुट्टी मनाते हैं।
मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है कि नहीं। 400 पार करनी है की नहीं।
राजस्थान के लोक देवताओं को नमन।
राजस्थान में पहले चरण की सभी 12 सीटें मोदी जी के खाते में दर्ज।
गहलोत जी अपने बेटे के चुनाव में उलझकर रह गए।
500 साल बाद रामलला ने अपना जन्मदिन अपने मंदिर में मनाया।
इस बार हैट्रिक लगाएगी भाजपा।
सोनियाजी का एजेंडा बेटे को पीएम बनाना है तो पीएम मोदी का एजेंडा देश को विकसित करना है।
एक ओर गरीबी हटाओ का नारा देने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ गरीबों का कल्याण करने वाले पीएम मोदी हैं।