जयपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ है। राजस्थान में पहले फेज में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। शेष 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। सभी सीटों के लिए परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे। ऐसे में पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ-साथ प्रदेश में दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज स्टार प्रचारक प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
इन सीटों पर बीजेपी की नजर अधिक
प्रदेश में पहले चरण का मतदान कल शुक्रवार को संपन्न हुआ है। ऐसे में दूसरे फेज के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक अब प्रदेश के मेवाड़ और वागड़ पर नजर बनाए रखे है. कल पहले फेज के मतदान के दौरान गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर के दौरे पर थे। जहां उन्होंने भव्य रोड शो के दौरान जनता को बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में संबोधित किया। आज यानी पहले फेज के मतदान के एक दिन बाद प्रदेश के मेवाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी अदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे।
रविवार को PM मोदी आएंगे वागड़
बता दें कि मेवाड़ -वागड़ में ये दोनों नेता अपने -अपने पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में सभा करेंगे। इसके साथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के वागड़ में दौरा करेंगे। जहां बीजेपी के पक्ष में वो जनता से जीत के लिए आशीर्वाद मांगेगे। हालांकि प्रदेश के पूर्व मुखिया अशोक गहलोत आज दो लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की वल्लभनगर विधानसभा में आज गहलोत की जनसभा आयोजित की गई है।
चित्तौड़गढ़ में राजपूतों का गढ़
अशोक गहलोत आज उदयपुर में 2:30 बजे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उदयपुर में वो कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करेंगे। वहीं चित्तौड़गढ़ में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चित्तौरगढ़ के निंबाहेड़ा में बीजेपी उम्मीदवार सीपी जोशी के पक्ष में सभा करेंगे। हालांकि बात करें अगर
बांसवाड़ा लोकसभा सीट की तो यहां BAP पार्टी से राजकुमार रोत उम्मीदवार घोषित है, तो बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह। इस वजह से इस सीट पर कांटे की टक्कर है। वहीं चित्तौड़गढ़ की बात करें तो यहां से बीजेपी ने सीपी जोशी पर भरोषा जताया है तो कांग्रेस ने इस सीट पर उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में यहां का मुकाबला भी अति रोमांचक बना हुआ है। चित्तौड़गढ़ को राजपूतो का गढ़ माना जाता है। इस कारण से बीजेपी ने इस सीट के लिए CM योगी को प्रचार-प्रसार करने के लिए बुलाया है।