Sunday, November 3, 2024

Rajasthan Politics: दूसरे चरण का मतदान नजदीक, CM शर्मा ने की खास मीटिंग

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। दूसरे फेज में वोटिंग को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए लगातार सभाएं हो रही है। इस बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री राजसमंद दौरे पर है। जहां वो बीजेपी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेताओं से बात करेंगे।

दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर बीजेपी अलर्ट

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। ऐसे में दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर होगी। इसको लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू है। बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार प्रचार प्रसार हो रही है। इस बीच प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा आज शाम 4 बजे राजसमंद पहुंचेंगे। जहां वो जनसंवाद करेंगे। इसको लेकर राजसमंद बीजेपी जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहट ने बताया है कि मुख्यमंत्री शर्मा आज जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से लोकसभा चुनाव में जीत की अपील करेंगे।

दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बालोतरा

बता दें कि मुख्यमंत्री शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर बालोतरा पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ मैनेजमेंट का निर्देश दिया। इस कड़ी में CM शर्मा ने मंडल अध्यक्षों, पार्षद व विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने पचपदरा विधानसभा व सिवाना विधानसभा के विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के साथ बन्द कमरे में मीटिंग की.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा…

मुख्यमंत्री शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ”आप बीजेपी जैसे संगठन में कार्य कर रहे हैं, बीजेपी का कार्य यानी राष्ट्र का कार्य. हम देश को सर्वोपरि मानते हैं इसलिए काम कर रहे हैं. हम राष्ट्रवाद की भावना को लेकर चलते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आप (कार्यकर्ता ) पूरी मेहनत के साथ जुटे और बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करवाने में भूमिका निभाए।

Ad Image
Latest news
Related news