जयपुर: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच आज सोमवार को प्रदेश का मौसम फिर से बदलने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 19 जिलों में आज आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश क तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। (Rajasthan Weather) पिछले कई दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज हो रहा है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों का पारा 40 के पार दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोटा, भरतपुर के कुछ हिस्सों का तापमान 39 डिग्री से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है। सर्वाधिक अतिकतम तापमान में 1से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हुई है। सबसे अधिक तापमान कोटा में 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं बाड़मेर का पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक एक और नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से 22 अप्रैल को राजधानी जयपुर, भरतपुर के साथ राजस्थान के पश्चिमी जिलों जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं. आगामी 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से कम रहने की उम्मीद है। वहीं जयपुर, कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभागों में सामान्य के लगभग रहने के आसार हैं।
रविवार का तापमान
बीते रविवार को जैसलमेर 37.0, जोधपुर 37.2, बीकानेर 36.4, चूरू 37.6, अजमेर 35.6, भीलवाड़ा 35.7, अलवर 37.5, जयपुर 35.8, सीकर 35.5, कोटा 37.8, बाड़मेर 39.1, श्रीगंगानगर 36.0, जालौर 37.5, सिरोही 35.7, सीकर (फतेहपुर) 37.2, करौली 36.6, धौलपुर 37.7, डूंगरपुर 37.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.