जयपुर: लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर संपन्न हुई। तो दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को शेष 13 सीटों पर होनी है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। दूसरे फेज के लिए चुनाव-प्रचार करने हेतु प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे के पक्ष में वोट मांगने जालौर और सिरोही पहुंचेंगे। जहां वो आयोजित एक रोड शो करेंगे।
वैभव गहलोत के पक्ष में मांगेगे वोट
आज बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुखिया अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत के पक्ष में जालौर और सिरोही में रोड शो करेंगे। इस रोड शो का आगाज सुबह दस बजे से जालोर में हो चुका है। वहीं दोपहर 12 बजे सिरोही में आयोजित रोड शो के दौरान बेटे के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से करेंगे। बता दें कि अशोक गहलोत अपने बेटे को जालौर सीट से जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लगातार जालौर-सिरोही में जनसभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि कल मंगलवार को प्रदेश के भीनमाल में रोड शो किए।
हमें इसे 20 साल आगे बढ़ाना है
कल मंगलवार को अशोक गहलोत भीनमाल को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 साल में बीजेपी नेताओं ने इस क्षेत्र को यूही वीरान छोड़ दिया है, जिस कारण यह क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र के लिस्ट में शामिल है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि हमें इसे 20 साल आगे बढ़ाना है, इसे समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत ने अब ठान लिया है कि वह अपने मारवाड़ की, जालौर-सिरोही के लोगों की सेवा करेगा। इसके लिए हमें उसका सहयोग करना पड़ेगा।
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पहले फेज में कम वोटिंग होने के कारण बीजेपी घबड़ा चुकी है। बीजेपी नेता अपने भाषण में विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं. बदनाम कर लगातार विपक्ष पर अपना (बीजेपी नेता) गुस्सा दिखा रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज बीजेपी कांग्रेस के बैंक अकाउंट को बंद करवा रही है। कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री को अरेस्ट कर जेल में बंद कर रहे हैं। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। व्यापारियों को धमकाकर इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम पर चंदा ले रही है। बीजेपी के इन कामों के कारण देश का लोकतंत्र खतरे में आ चुका है।