Thursday, November 21, 2024

Kota Lok Sabha Seat Phase 2 Election : कोटा में चुनाव के बीच तेज बारिश, मतदान पर पड़ेगा असर!

जयपुर: राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग जारी है। ऐसे में सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। इस बीच बड़ी ख़बर आई है कि प्रदेश के कोटा शहर समेत अन्य जिलों का मौसम अचानक खराब हो गया है। आज कोटा में चुनाव के बीच तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है।

हो रही तेज बारिश

आज शुक्रवार को दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है। ऐसे में कोटा लोकसभा सीट के लिए भी आज आखिरी फेज में वोटिंग जारी है। मौसम खराब हो जाने के कारण वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ने के आसार हैं। कोटा में अचानक मौसम का मिजाज ख़राब हो गया है। कहीं कहीं तेज आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है। अभी ऐसा नजारा हो गया है कि पोलिंग बूथों के टेंट हवा के साथ उड़ते हुए देखे जा रहे है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोलिंग पर इसका असर पड़ सकता है।

तेज आंधी से मतदान होगा प्रभावित

आज लोकसभा चुनाव के बीच कोटा में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के कारण पोलिंग बूथों पर भी इंतजाम प्रभावित हुए. पार्टियों के टेंट और टेबल तक उखड़ गए. कुछ जगह पेड़ों की बड़ी डालियां भी टूटी.

Ad Image
Latest news
Related news