जयपुर: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग प्रदेश के शेष 13 लोकसभा सीटों पर जारी है. (Rajasthan Election) ऐसे में आज दोपहर 3 बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग हुई है। इस कड़ी में सबसे अधिक वोटिंग 60.01% बांसवाड़ा सीट पर हुई है।
तीन बजे तक राजस्थान की 13 सीट
- अजमेर में 43.28
- उदयपुर 51.60
- कोटा 54.78
- चित्तौड़गढ़ 51.71
- जालौर 4.85
- जोधपुर 50
- झालावाड़ 56.12
- टोंक सवाई माधोपुर 42.61
- पाली 44.27
- बांसवाड़ा 60.01
- बाड़मेर 59.71
- भीलवाड़ा 45.39
- राजसमंद 43.94
दोपहर तीन बजे तक इतनी हुई वोटिंग
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 43.28 फीसदी
- दूदू 40.1
- किशनगढ़ 43.25
- पुष्कर 44.05
- अजमेर उत्तर 48.29
- अजमेर दक्षिण 46.92
- नसीराबाद 42.13
- मसूदा 42.01
- केकड़ी 41.05
पाली लोकसभा क्षेत्र में 44.27 फीसदी
- पाली-46.20%
- सोजत-46.25%
- मारवाड़ जंक्शन-42.05%
- बाली-42.54%
- सुमेरपुर-42.98%
- ओसिया-42.66%
- बिलाड़ा-46.24%
- भोपालगढ़-45.80%
राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में 43.91 फीसदी
- राजसमंद 45.37%
- भीम 45.10%
- नाथद्वारा 48.60%
- कुंभलगढ़ 42.49%
- ब्यावर 46.36%
- मेड़ता 43.63%
- डेगाना 39.90%
- जेतारण 40.93%
दोपहर 1 बजे तक इतनी हुई वोटिंग
आज हो रहे दूसरे फेज में वोटिंग की बात करें तो जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 52.15 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बाड़मेर में अब तक 47.48% मतदान हो चुका है. अजमेर में 35.77%, बांसवाड़ा – 46.53, कोटा-42.51, पाली-36.59, राजसमंद-36.88, बाड़मेर- 47.48. भीलवाड़ा – 37.01, चित्तौड़गढ़ – 40.50, जालौर – 41.47, झालावाड़-बारां- 44.20, जोधपुर- 39.90, टोंक-सवाईमाधोपुर- 34.64, उदयपुर- 41.32 फीसदी वोटिंग हुई है।
11 बजे तक इतना फीसदी हुआ था मतदान
चित्तौड़गढ़- 26.48%
जालौर- 28.50%
झालावाड़-बारां- 28.88%
अजमेर- 24.43%
बांसवाड़ा- 30.04%
बाड़मेर- 29.58%
भीलवाड़ा- 25.15%
जोधपुर- 25.75%
कोटा- 28.30%
पाली- 24.62%
राजसमंद- 25.58%
टोंक-सवाई माधोपुर- 24.00%
उदयपुर- 27.46%
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
जालौर में 12.1
जोधपुर में 10.45
झालावाड़ में 13.26
टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89
अजमेर में 11.66
उदयपुर में 11.88
कोटा में 13.32
चित्तौड़गढ़ में 10.89
पाली में 10.50
बांसवाड़ा में 12.75
बाड़मेर में 12.10
भीलवाड़ा में 11.66
राजसमंद में 11.77