Sunday, November 24, 2024

Rajasthan Lok Sabha Chunav: राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 11.77 फीसदी वोट, कोटा में सबसे ज्यादा मतदान

जयपुर: राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग जारी है। ऐसे में सुबह सात से नौ बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग कोटा में हुई है। (Rajasthan Lok Sabha Chunav) हालांकि वोटिंग शाम 7 बजे तक होगी।

13 सीटों पर मतदान जारी

राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में 12 सीटों पर 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ। आज बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, कोटा और भीलवाड़ा आदि शेष सभी तेरह सीटों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में 152 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज हो रही है।

जालौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र, सुबह नौ बजे तक की मतदान प्रतिशत

  • 141 आहोर में 12.89
  • 142 जालौर में 11.86
  • 143 भीनमाल में 11.45
  • 144 सांचौर में 13.56
  • 145 रानीवाड़ा में 13.75
  • 146 सिरोही में 11.89
  • 147 पिंडवाड़ा आबू में 13.39
  • 148 रेवदर में 07.18

सीपी जोशी ने किया मतदान

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने परिवार के साथ वोट डाला है। इस कड़ी में उन्होंने बोला कि मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. उन्होंने मतदाताओं से राष्ट्र हित में अपने मत का प्रयोग करने कि अपील भी की है। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है, देश मजबूत हो सकता है….

Ad Image
Latest news
Related news