Sunday, November 24, 2024

रविन्द्र सिंह भाटी समेत बायतू विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में राजस्थान आमचुनाव 26 अप्रैल के मतदान के साथ संपन्न हुआ है। इस दौरान राजस्थान की राजनीति में अलग तरह की नज़ारे देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश के बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार घोषित रविन्द्र सिंह भाटी और बायतू के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को शनिवार को सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकियां मिली। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस जानकारी के बाद प्रदेश भर में माहौल गरमाया हुआ है। हालांकि पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

बाड़मेर सीट बना है चर्चे का विषय

इस बार हो रहे लकसभा चुनाव में बाड़मेर लोकसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण है निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र सिंह भाटी। हालांकि पिछले कुछ माह पहले प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भाटी शिव विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधायक बने थे। इसके बाद इस साल हुए राजस्थान आमचुनाव में बाड़मेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े और इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। भाटी की उम्र महज 26 साल है, ये युवाओं के बीच अधिक लोकप्रिय भी हैं। भाटी की जितनी भी रैलियां हुई, सभी जनसभा और रैलियां में लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ी। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है।

दो गुटों के नेताओं के बीच हाथापाई

बता दें कि शुक्रवार को चुनाव के दौरान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बायतु इलाके में भाटी समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई थी। इस मामले में भाटी ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने को लेकर आरोप लगाया था। इस कड़ी में शनिवार को भाटी अपने हजारों समर्थकों के साथ बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर धरना दिया। हालांकि धरना कुछ देर बाद समाप्त हो गया।

सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

सोशल मीडिया पर जब रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मार देने की धमकी मिली तब से सनसनी फ़ैल गई। इसके साथ बायतू विधायक कैलाश चौधरी को लेकर भी धमकी दी गई थी. इस वजह से माहौल और गरमाया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी करवाई कर रही है।

Ad Image
Latest news
Related news