Sunday, November 3, 2024

Kota News : कोटा से फिर एक स्टूडेंट लापता, कर रही थी NEET की तैयारी

जयपुर: राजस्थान के कोटा शहर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। कोचिंग नगरी कोटा से नीट की तैयारी कर रही छात्रा लापता हो गई। छात्रा कोटा के अन्नतपुरा इलाके में पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा पिछले सात दिनों से हॉस्टल से गायब है। इस संबंध में परिजनों ने पिछले तीन दिन पहले रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। छात्रा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली है। कोटा में रहकर वह नीट की तैयारी कर रही थी।

यूपी की रहने वाली थी छात्रा

बता दें कि छात्रा के परिजनों ने कोटा में पिछले दो दिनों से डेरा डाल रखा है। इस मामले में पुलिस लगातार स्थानीय लोगों के साथ-साथ हॉस्टल वार्डेन समेत छात्रा के दोस्तों से जानकारी जुटाने में लगी है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले को लेकर परिजनों की चिंता अधिक बढ़ती जा रही है। बता दें कि कोचिंग नगरी से ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

टेस्ट देने निकली थी पीजी से

बता दें कि लापता छात्रा तृप्ति सिंह (20) पुत्री रविंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी है। वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. अप्रैल 2023 में छात्रा कोटा आई थी. कोटा में इसके पहले दूसरे जगह पर रेंट के मकान में रह रही थी लेकिन कुछ दिनों से छात्रा कोटा के गोबरिया बावड़ी स्थित एक पीजी में रह रही थी. पिछले 7 दिन से कोचिंग की छात्रा लापता है। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बताया गया है कि छात्रा 21 अप्रैल को सुबह 7 बजे पीजी से टेस्ट देने के लिए बाहर निकली थी लेकिन व वापस पीजी नहीं पहुंची .

Ad Image
Latest news
Related news