जयपुर: प्रदेश के कोचिंग नगरी कोटा में आए दिन आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। इस दौरान एक और मेडिकल की तैयारी कर रहा छात्र आत्महत्या का शिकार हुआ है। छात्र हरियाणा का रहने वाला था, कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। इस बीच छात्र ने फंदा डालकर सुसाइड कर ली। हालांकि छात्र ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
सुसाइड की अभी तक नहीं हुई पुष्टि
बता दें कि छात्र हरियाणा के रहने वाला था। वहीं छात्र का नाम सुमित (20 ) वर्ष जो बीते दिन कमरे में फांसी लगा कर सुसाइड कर ली। इस बाबत उसकी जान कमरे में ही निकल गई। हालांकि सुसाइड किस कारण से किया इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
उत्तम रेजीडेंसी हॉस्टल में रहता था सुमित
मेडिकल की तैयारी कर रहा छात्र कोटा के कुन्हाड़ी में लैंडमार्क सिटी के उत्तम रेजीडेंसी हॉस्टल में रहता था। छात्र सुमित का फ़ोन बंद होने से परिजन परेशान हो कर हॉस्टल वार्डन से संपर्क किया, जब वार्डन ने हॉस्टल का दरवाजा खोला तो छात्र फंदे से लटका पड़ा था। इसके बाद वार्डन ने इसकी जानकरी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम हॉस्टल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।
एंटी हेंगिग डिवाइस लगाना अनिवार्य
इस घटना की जानकरी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि अगर हॉस्टल के कमरे में एंटी हेंगिग डिवाइस नहीं लगी थी, अगर लगी होती तो शायद छात्र सुमित की जान बच सकती थी। जानकारी के लिए बता दें कि कोचिंग हब कोटा में लगातार सुसाइड के केस बढ़ने के बाद हॉस्टल के कमरों में एंटी हेंगिग डिवाइस लगाने की नियम बनी हुई है। हालांकि सुमित जिस हॉस्टल में रह रहा था उसमे एंटी हेंगिग डिवाइस नहीं लगा हुआ था।