Tuesday, December 3, 2024

Sikar News: इंसानित हुई शर्मशार, लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला किन्नर

जयपुर: राजस्थान के श्रीमाधोपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे एक किन्नर लहूलुहान स्थिति में पड़ी मिली है। किन्नर की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे सीकर हॉस्पिटल रैफर किया गया है।

आज दिया गया घटना को अंजाम

आज सोमवार को श्रीमाधोपुर में बड़ा दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में नीमकाथाना SP प्रवीण ने कहा कि आज सुबह सड़क किनारे नाजुक हालत में एक किन्नर पड़ी मिली। लोगों द्वारा जानकरी देने पर पुलिस की टीम पहुंची और किन्नर को सीकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी बेहतर इलाज जारी है।

परिजनों को दी गई इसकी सूचना

इस संबंध में किन्नर के परिजनों को सूचना दी गई है। बताया गया है कि वो जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की रहने वाली है। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। दरअसल माना जा रहा है कि रास्ते में किन्नर के साथ किसी ने विवाद किया और उसके साथ मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में किन्नर को इलाज के लिए सीकर अस्पताल भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Ad Image
Latest news
Related news