जयपुर: राजस्थान के बूंदी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बूंदी शहर के नैनवा स्थित एक मैरिज हॉल में आज बुधवार सुबह आगजनी की ख़बर सामने आई है। मैरिज गार्डन में एसी का कम्प्रेसर फटने से टेंट में भीषण आग लग गई, जिसमें एक बुजुर्ग (75) जिंदा जल जाने से मौके पर जान चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मचा हुआ है। सभी लोग डरे हुए है।
आज हुई यह घटना
आज बुधवार को बूंदी स्थित मैरिज हॉल में आगजनी का घटना हुआ, जिसमें 75 वर्षीय लाल मोहम्मद की मौत मौके पर हो गई। इस संबंध स्थानीय पुलिस ने बताया कि जिस वक्त टेंट में आग लगी, उस समय टेंट में चार लोग मौजूद रहे. हालांकि आगजनी की ख़बर के बाद सभी लोग भाग निकले लेकिन एक बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गया। इस बाबत बुजुर्ग की जान आग में जिंदा जलने के कारण हो गई। इस मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। जांच में पता चला है कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए थे।
मैरिज गार्डन हॉनर की लापरवाही
बता दें कि हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। सभी लोग सहमे हुए है। पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच में मैरिज गार्डन में सेफ्टी उपकरण नहीं लगाए जाने की बात सामने आई है। इसको लेकर अब पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। बुजुर्ग की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।