जयपुर: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। प्रदेश भर में इन दिनों तेज धूप निकल रही है. लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों का पारा 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा है। बॉर्डर इलाकों में बादलों का दौर जारी है, इस वजह से वातावरण में नमी बना हुआ है। इस वजह से गर्मी थोड़ी कम महसूस हो रही है। (Rajasthan Weather) कई जिलों में जून और जुलाई वाली गर्मी पड़ रही है। प्रदेश वाशियों के लिए राहत की ख़बर है कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं।
नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव
मौसम विभाग ने 4 मई को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के आसार जताए है। इस सिस्टम से प्रदेश के लगभग जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मंगलवार 30 अप्रैल को भी प्रदेश भर में गर्मी का असर अधिक देखा गया। मंगलवार को कई जिलों में धूल भरी हवाएं भी चली.
मंगलवार का तापमान
तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक पारा बाड़मेर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं कोटा और चित्तौड़गढ़ में 39-39 डिग्री अधिकतम पारा रिकॉर्ड हुआ। हालांकि राजधानी जयपुर में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग परेशान दिखें। इस बीच जयपुर का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 25.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
4 मई से बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा। ऐसे में कोई खास परिवतर्न होने के आसार नहीं है. वहीं 4 मई को एक नए सिस्टम एक्टिव होने से गंगानगर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इन जिलों में धूलभरी आंधी भी चलने के आसार हैं।