जयपुर: बीते दिन रविवार को देश भर में नीट परीक्षा संपन्न हुई। (Rajasthan NEET) परीक्षा के दौरान कई जगहों पर एग्जाम में लापरवाही का मामला सामने आया है। इस बीच राजस्थान के बाड़मेर में मेडिकल क्षेत्र के सबसे बड़े एग्जाम (NEET) में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। (Rajasthan NEET) परीक्षा के दौरान प्रदेश के बाड़मेर में छोटे भाई को डॉक्टर बनाने के लिए बड़ा भाई उसकी जगह पेपर देते हुए दबोचा गया है। फिलहाल दोनों भाइयों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
एग्जाम देते हुए पकड़े गए MBBS स्टूडेंट
बता दें कि कल देशभर में मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा नीट का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा में देश भर के कुल 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बीच प्रदेश के बाड़मेर से हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। (Rajasthan NEET) बाड़मेर के एक एग्जाम सेंटर पर नीट एग्जाम के दौरान बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां छोटे भाई की जगह बड़े भाई परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। एग्जाम प्रबंधन का आरोप है कि बड़ा भाई MBBS स्टूडेंट है और वह नकली कैंडिडेट बनकर एग्जाम हॉल तक पहुंचा था, जिस पर शक होने के बाद वहां मौजूद पुलिस ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस के मुताबिक
बता दें कि बाड़मेर में नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 8 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. हालांकि यह घटना अंतरी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला है। यही से MBBS स्टूडेंट अपने छोटे भाई की जगह पर एग्जाम देते हुए दबोचा गया है। पुलिस के अनुसार जांच-पड़ताल में पुष्टि हुई है कि परीक्षा देने आया छात्र खुद MBBS का स्टूडेंट है। वह अपने छोटे भाई को डॉक्टर बनाने के लिए उसकी जगह फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने पहुंचा था लेकिन परीक्षा हॉल में पकड़ा गया। हालांकि दोनों से पूछताछ जारी है।