जयपुर: राजस्थान के पाली में आज मंगलवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा तब हुआ जब मजदूरों से भरा एक टैम्पो अपना नियंत्रण खोद दिया था। सुबह-सुबह एक टेम्पो अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में ही पलट गया। इस घटना में सवार पांच मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए, सभी का इलाज स्थानीय बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है।
फैक्ट्री जाने के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब पाली के शेखों की ढाणी निवासी मजदुर पुनायता काम करने फैक्ट्री जा रहे थे। इस कड़ी में बीच हाईवे पर एक बाइक सवार को बचाने के दौरान टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।
टेम्पो में सवार थे सात से अधिक मजदूर
बताया जा रहा है कि वाहन में सात से आठ मजदूर सवार थे, जिनमें से 5 मजदूरों को चोट आई है, जिस वजह से उन्हें बांगड़ अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उन सभी का इलाज जारी है।
परिजनों में मचा हड़कंप
हादसे के बाद से ही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। सभी मजदूरों के परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस ने इस संबंध में सभी को समझाया-बुझाया है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच करना शुरू कर दी है।