जयपुर। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई शहरों में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और कहीं बारिश तो कहीं अंधड़ चलने से तेज गर्मी से राहत मिली। फलौदी और सीकर में तेज बरसात हुई और राजसमंद में ओले गिरे. राजधानी जयपुर में अल सुबह तो धूल का गुब्बार के साथ ही बादल भी छाए लेकिन सुबह होते-होते धूप में तेजी हो गई और फिर तेज गर्मी का दौर दिन भर जारी रहा. इसके अलावा सीकर में भी रात 9:00 बजे के बाद ग्रामीण इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, करीब आधा घंटा हवा चलने के बाद 15 मिनट तक तेज बारिश हुई.
कई इलाको में हुई बारिश
मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के 15 शहरो में तापमान में 2 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बीकानेर, जयपुर, कोटा, पिलानी, श्रीगंगानगर, अंता बारां, करौली में दिन का तापमान सबसे ज्यादा गिरावट हुई. इस बीच भीलवाड़ा, फलौदी, पाली, जोधपुर सहित कई जिलों में भी कहीं तेज बारिश तो कहीं आंधी चली. शनिवार को फलौदी में सबसे ज्यादा 43.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40.8 डिग्री और बीती रात का तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.
14 मई तक रहेगा असर
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का यह असर फिलहाल 14 मई तक जारी रहेगा. इस असर के चलते अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 42 डिग्री के नीचे ही रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज भी राज्य के कई जिलों में आंधी और बूंदा-बांदी के आसार हैं.