Saturday, November 23, 2024

Rajasthan News: अलवर में वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, छुड़ा कर ले गए ट्रैक्टर और JCB मशीन

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan News) के अलवर में अवैध खनन माफिया बेखौफ हो गए हैं। दरअसल, रेणी में अवैध खनन रुकवाने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर अवैध खनन माफिया ने हमला बोला। यही नहीं इस दौरान वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को भी खनन माफिया छुड़ाकर ले गए। इस मामले की लिखित शिकायत वनकर्मियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने अवैध खनन क्षेत्र में खाई खोदकर रास्तों को बंद कर दिया है।

वन विभाग की टीम को मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि खनन माफिया अवैध खनन (Rajasthan News) कर रहे हैं। इस शिकायत पर वन कर्मियों की एक टीम रेणी के उकेरी क्षेत्र पहुंची। यहां उन्होंने अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा। लेकिन अवैध खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जब वन कर्मी ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन को लेकर वन चौकी की तरफ जा रहे थे, तो इसी दौरान रास्ते में 15 से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडों से वन कर्मियों पर हमला बोल दिया

हमलावरों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की और पकड़े गए वाहनों को छुड़ा ले गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कई थानों की पुलिस व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। रैणी पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आई है।

16 के खिलाफ एफआईआर

वहीं रैणी थाने के एएसआई हीरालाल मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल अलवर (Rajasthan News) के अजय प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया था। जिसकी रिपोर्ट में ये बताया गया है कि अवैध खनन रोकने के लिए सरकारी गाड़ी से वनक्षेत्र उकेरी में पहुंचे थे। वहां एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भरी हुई खड़ी थी। पत्थरों से भरी ट्रॉली व जेसीबी मशीन को राजस्थान वन अधिनियम के तहत कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि करीब 6 नामजद सहित करीब 16 लोगों ने वनकर्मियों से मारपीट की व जब्त जेसीबी मशीन ओर दो ट्रैक्टरों को लेकर भाग गए।

एक्शन में आई पुलिस

मामला दर्ज होते ही रैणी पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के रास्ते में गहरी खाई खोदकर रास्तों को बंद कर दिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अवैध खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news