जयपुर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हेड कोच के लिए आवेदन मांगा है. (Cricket News) भारतीय पुरुष सीनियर टीम के मौजूदा हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ कार्यरत हैं, जिनका कार्यकाल जून में समाप्त होने जा रहा है। जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में टी20 विश्व कप खेला जाएगा, इसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को नया हेड कोच मिलेगा, जिसके लिए आगे की प्रकिया शुरू हो चुकी है.
27 मई तक कर सकते है अप्लाई
बीते रात सोमवार (13 मई) को हेड कोच के उम्मीदवारों के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन शेयर किया। इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार 27 मई, सोमवार को शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते है. वहीं आवेदक का सिलेक्शन प्रोसेस एप्लीकेशन की समीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा.
आवेदक की क्वालिफिकेशन
BCCI ने हेड कोच के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों के लिए कुछ क्वालिफिकेशन और शर्तें एप्लीकेशन में मेंशन किए हैं-
कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का एक्सप्रिएंस होना चाहिए।
फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन के कम से कम दो वर्षों तक हेड कोच रहे हों.
एसोसिएट मेंबर या IPL टीम या उसके बराबर की इंटरनेशनल लीग या फर्स्ट क्लास टीम या नेशनल ए टीम के कम से कम 3वर्षों तक हेड कोच रहे हों.
BCCI लेवल 3 या इसके बदले का कोई सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
ये रहेगा नए कोच का कार्यकाल?
बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत 1 जुलाई, 2024 से होने वाली है , जो 31 दिसंबर, 2027 तक चलेगा. इस दौरान टीम इंडिया कुल 5 ICC ट्रॉफी खेलेगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकिल होंगे।