जयपुर: आए दिन भारत मां की रक्षा करते हुए न जाने कितने जवान अपनी बलिदानी चढ़ा देते है। (Rajasthan News) ऐसे में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लाल ने मां भारती की सेवा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दी है। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के नंदूसिंह शेखावत (24 वर्षीय) को शहादत प्राप्त हुई. जवान लेह लद्दाख में सेना के गोला बारूद डिपो में ट्रेडसमेन के पद पर ड्यूटी करता था.
8 मई को हुआ था हादसा
बता दें कि 8 मई को डिपो में ड्यूटी के दौरान एक बम ब्लास्ट से नंदूसिंह समेत दो-तीन अन्य सैनिक भी बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें लेह लद्दाख के ही आर्मी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन नंदूसिंह की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें चंडीगढ़ PGI में रेफर किया गया. जहां पर इलाज के दौरान नंदूसिंह की जान चली गई . हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार वाले चंडीगढ़ पहुंच गए थे.
आज होगा अंतिम संस्कार
सोमवार को नंदूसिंह की पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से राजस्थान पहुंच चुका है. जिन्हें आज, मंगलवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. नंदूसिंह ने 30 मार्च 2023 को ही सेना ज्वाइन की थी. वहीं एक माह पहले ही वो गांव आए हुए थे. गांव काफी लोगों से उनकी दोस्ती थी। हालांकि इनकी शादी नहीं हुई थी।
सीएम शर्मा ने पोस्ट कर जताया दुःख
बीते दिन प्रदेश के लाल के शहीद होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए दुःख प्रकट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि लद्दाख में माँ भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए झुंझुनूं के सूरजगढ़ के समीप रामरख की ढाणी के लाल, सेना के जवान श्री नंदूसिंह शेखावत जी की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को संबंल प्रदान करें। ॐ शांति!