जयपुर : बीजेपी के दिग्गज व दिवगंत नेता स्वर्गीय जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल का आज जन्मदिन है। आज रविवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर जसोल को बधाई देने वालों का लाइन लगा हुआ है। इस दौरान बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी का भी नाम सामने आया है। भाटी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मानवेंद्र सिंह के जन्मदिवस की बधाई दी। बधाई में उन्होंने उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
मतदान से पूर्व थमा भाजपा का दामन
बता दें कि देश में आमचुनाव का माहौल है, सात चरणों में लोकसभा चुनाव को संपन्न कराया जा रहा है। वहीं राजस्थान में आमचुनाव की समाप्ति हो चुकी है। वहीं प्रदेश की राजनीति में चुनाव के दौरान हलचल देखा गया, मतदान से पूर्व मानवेंद्र सिंह जसोल ने भाजपा का दामन थाम लिया। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा थी कि रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी ने राजपूत उम्मीदवार नहीं घोषित किया, जिससे राजपूत वोटर्स बीजेपी से नाराज थे।
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक
बता दें कि मानवेंद्र सिंह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता जसवंत सिंह राजस्थान की राजनीति के जाने-माने चेहरा रह चुके थे। मानवेंद्र सिंह ने 1999 में बाड़मेर-जैसलमेर से पहला आमचुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के सोनाराम चौधरी से हार गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें उस दौरान जीत हासिल नहीं हो पाई। 2023 के विधानसभा चुनाव में सिवाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई।