Saturday, November 9, 2024

Rajasthan Weather: दुनिया का दूसरा गर्म शहर बना बाड़मेर, 5 लोगों की गई जान, आज भी पड़ेगी भीषण गर्मी

जयपुर: राजस्थान में आसमान से आग की बारिश हो रही है। इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू की चपेट है। प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी अपना तेवर दिखा रही है। इतनी भीषण गर्मी कि अब यह जानलेवा होती जा रही है। गुरुवार को गर्मी के कारण पांच लोगों की जान चली गई, इस वजह से इलाकें में हड़कंप मचा हुआ है। जान गवाने वाले युवकों में एक युवक बाड़मेर के बालोतरा का बताया गया है, वहीं चार युवक जालौर जिले का हैं। ऐसे में बाड़मेर दुनिया का दूसरा गर्म शहर दर्ज हुआ। यहां का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान का जैकोबाद रिकॉर्ड हुआ।

15 सबसे गर्म शहरों में पांच राजस्थान का

बता दें कि दुनिया में 15 सबसे गर्म शहरों में पांच राजस्थान का दर्ज हुआ. इनमें बाड़मेर के साथ-साथ जैसलमेर, कोटा, फलौदी, जोधपुर और चुरु शामिल रहा. फलौदी का पारा 48.6, कोटा 47.2, जैसलमेर 47.5 जोधपुर 47.4 और चुरु का 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार

भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 मई को जयपुर, भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम के शुष्क रहने का की आशंका है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार आगामी 72 घंटे में बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभागों के कुछ इलाकों में अधिकतम पारा में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं।

इन जिलों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जयपुर, झालवाड, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर,टोंक, हनुमानगढ़ और जालौर में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जैसलमेर, जोधपुर, कोटास, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है. राजधानी जयपुर की बात करें तो आज शुक्रवार को हीट वेव चलने के आसार हैं. यहां अधिकतम पारा 45 डिग्री और न्यूनतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो सकता है।

Ad Image
Latest news
Related news