Monday, September 16, 2024

अजमेर में भालू ने किया किसान पर जानलेवा हमला, इलाज जारी

जयपुर : अजमेर जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिले के सेंदड़ा गांव में आज रविवार को एक किसान पर भालू ने जान लेवा हमला किया है। इस दौरान किसान गंभीर रूप से जख्मी है। इलाज के लिए ब्यावर के यज्ञ नारायण अस्पताल में ले जाया गया है, जहां इलाज जारी है। हालंकि हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रेफर किया गया है।

भालू ने किया हमला

जानकारी के अनुसार सेंदड़ा निवासी अरविन्द ने बताया कि उसके पिता देवेन्द्र सिंह रविवार आज सुबह खेत पर गए। इस दौरान उनके ऊपर जंगली भालू ने हमला कर दिया। जिस दौरान उनके हाथों से खून निकल रहा था। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

दो-चार दिनों से दो तीन भालू दिख रहे

पड़ोसी अरविन्द ने कहा कि गांव में दो-चार दिनों से दो तीन भालू घूम रहा है। इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसका वीडियो भी बनाया गया। इन क्षेत्रों में कई बार रीछ ग्रामीणों पर हमले भी कर चुका है। इसलिए रात के समय इन क्षेत्रों से गुजरते वक्त अलर्ट रहना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Related news