Monday, September 16, 2024

Rajasthan Exit Poll: राजस्थान में बीजेपी और अन्य पार्टी के अपने-अपने दावे, सीएम शर्मा बोले- सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत

जयपुर : देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। लोकतंत्र का महापर्व सात चरणों में समाप्त हुआ है। वहीं कल चार जून को चुनावी परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनावी परिणाम को लेकर सत्ता धारी से लेकर विपक्षी दल भी अपने-अपने वादें कर रहे हैं। एग्जिट पोल को बीजेपी ने सही बताया है वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चार जून को यह कुछ और होगा। इस बीच प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास पीएम फेस नहीं है.

राजनीति में सियासी हलचल तेज

लोकसभा चुनाव के परिणाम महज एक दिन बाद जारी हो रहा है। इस बीच प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच सीएम शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘विपक्ष के पास कोई पीएम का चेहरा नहीं है। आप अनुमान लगा सकते हैं उनका गठबंधन कैसा है। दिल्ली में कांग्रेस और आप एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा और पंजाब में क्या हुआ। वहां अलग-अलग लड़ रहे हैं। विपक्ष हताश और निराश है।’

सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत

सीएम शर्मा ने आगे कहा, ‘राजस्थान में 2014 और 2019 की तरह सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत हो रही है। अब एक बार फिर सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हो रही है।’ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने आगे कहा, ‘देश में हर कोई कह रहा है कि अब की बार मोदी सरकार चार सौ पार।’

गठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही – डोटासरा

एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘एक्जिट पोल को रहने दीजिए एक्जैट डाटा जनता के पोल में आएगा और बीजेपी उम्मीदवारों के मोरिया बोलेंगे। राजस्थान में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथी मिलकर इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं । देश में इडिया गठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।’

Ad Image
Latest news
Related news