जयपुर : लोकसभा चुनाव के लिए मतगणन जारी है। इस बीच पायलट ने जयपुर ग्रामीण सीट को लेकर ट्वीट करते हुए ‘लिखा- “जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए.”
नतीजों में फेरबदल का आरोप लगाया
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा के समर्थकों ने नतीजों में फेरबदल का आरोप लगाया है. मतगणना सेटंर पर हंगामा शुरू हुआ है. मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा पहुंच चुके हैं।
EVM मशीन छुपाने का आरोप
बता दें कि जयपुर मतगणना सेंटर पर प्रदर्शन हो रहा है .कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने EVM मशीन छुपाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मौके पर पहुंचे . कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू किया है।