जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। ऐसे में देखना है कि बीजेपी और कांग्रेस किसे मिलती है अधिक सीटें। प्रदेश में सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान संपंन्न हुए हैं। आज (4 जून) के नतीजों में ये आंकड़े बाहर आ जाएंगे लेकिन दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की दिल की धड़कने अब धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो चुका हैं. थोड़ी ही देर में शाम तक रिजल्ट सबके सामने आएंगे। इस बीच दौसा संसदीय सीट से तस्वीर हुई साफ कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत निश्चित. 1 लाख 65 हजार 325 वोट से आगे चल रहे हैं कांग्रेस के मुरारीलाल मीना
राजस्थान की सात सीटों के नजीते सामने आए
इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते
अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी
जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा
उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत
पाली से भाजपा के पीपी चौधरी
जालौर लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं। भाजपा के लुंबाराम ने यहां जीत दर्ज की है।
झालावाड़ लोकसभा सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और भाजपा प्रत्यशी दुष्यंत सिंह चुनाव जीत गए हैं।
इस सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते
धौलपुर करौली सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव
दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा
भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव