Sunday, September 8, 2024

Reasi Bus Attack: जम्मू कश्मीर आंतकी हमले बाद विरोध में उतरा बॉलीवुड, इस स्टार ने ट्वीट किया इमोशनल पोस्ट

जयपुर : जम्मू कश्मीर के रियासी में 9 जून को कुछ आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया है। इस कारण बस दुर्गटनाग्रस्त हुई और कई लोगों की जान मौके पर ही निकल गई. वहीं कई लोग घायल हैं जिनका इलाज पास के अस्पताल में जारी है। अब इस हादसे को लेकर आमलोग के साथ-साथ सियासी जगत के लोग और बॉलीवुड हस्तियों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। इस घटना पर अब तक कई फ़िल्मी सितारों ने प्रतिक्रिया दी है। रिएक्शन देते हुए उन्होंने इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की है। निंदा करने वाले स्टार में कंगना रनौत और अनुपम खेर सहित कई स्टार के नाम शामिल हैं।

कंगना रनौत ने पोस्ट करते हुए लिखा

बता दें कि इस आतंकी हमले को लेकर अभिनेत्री व मंडी लोकसभा से नई सांसद कंगना रनौत ने कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए टेररिस्ट अटैक की मैं आलोचना करती हूं। वह वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया सिर्फ इसलिए कि जाने वाले यात्री हिंदू थे। हमले में जिनकी मौत हो गई उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना करती हूं और जो घायल हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।’

अनुपम खेर ने ट्वीट कर जताया दुःख

साथ ही दिगवंत फ़िल्मी स्टार अनुपम खेर ने भी इस हमले को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने रियासी हमले से बच्चों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘जम्मू के रियासी हादसे को देख गुस्सा, दर्द और दुख है। भगवान पीड़ित के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। घायल होने वाले यात्रियों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

रितेश देशमुख ने लिखा

इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने इस हमले के बाद दुःख प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा, ‘रियासी टेरर अटैक के विजुअल्स को देखकर मेरा दिल दुखी है। पीड़ित और उनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।’

मोहित रैना ने भी ट्वीट कर लिखा

बता दें कि मोहित रैना ने भी रियासी हमले पर ट्वीट करते हुए लिखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले से बहुत दुखी हूं। जम्मू, भगवान पीड़ितों के प्रियजनों को दर्द सहन करने की शक्ति दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Ad Image
Latest news
Related news